Bhajan LyricsHindi Bhajan Lyrics
Hindi Bhajan – Sita Ram Sita Ram Kahiya सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
मुख में हो राम-नाम राम सेवा हाथ में
तू अकेला नहीं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि-लाभ सहिये
जाहि विधि……
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वही जो श्रीरामजी को भायेगा
फल आशा त्याग शुभ कर्म करते रहिये
जाहि विधि …….
ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों में राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे
धन्यवाद् निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि……
आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे
साधू संग राम रंग अंग-अंग रहिये
जाहि विधि…….